ताज़ा खबरपंजाब

सांसद और अभिनेता सनी देओल हुए लापता, जगह-जगह लगाए गए पोस्टर

पठानकोट 11 अप्रैल (दीपक महाजन) : पंजाब के पठानकोट से सांसद सनी देओल लापता हो गए हैं, क्योंकि उनके गुमशुदा होने के पोस्टर पठानकोट में लगाए गए हैं। बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर युवाओं द्वारा उनके गुमशुदा होने के पोस्टर लगाए गए। साथ ही उनके इस्तीफे की मांग की गई। क्योंकि सांसद बनने के बाद सनी देओल आज तक पठानकोट नहीं आए। इस दौरान युवाओं ने कहा कि लोकसभा हलका गुरदासपुर और पठानकोट में भी सांसद की ओर से जो विकास कार्य करवाए जाने की बात कही थी, वह नहीं हो सके। इसी के रोष में पठानकोट के नौजवानों ने रेलवे स्टेशन के बाहर प्रदर्शन किया और सांसद की गुमशुदगी के पोस्टर लगाए।

युवकों ने कहा कि जब से सनी देओल सांसद बने हैं तब से वह न तो पठानकोट और न ही गुरदासपुर में दिखाई दिए हैं। उन्होंने लोगों का हाल तक नहीं जाना। जो बड़े-बड़े वादे और दावे किए गए थे वह अभी तक पूरे नहीं हुए और लोग अपने सांसद को देखने को भी तरस रहे हैं। गुरदासपुर के सांसद सन्नी देओल अक्सर विवादों में रहते हैं। कुछ महीने पहले भी देओल के लोकसभा हलके में न आने की वजह से लोगों द्वारा रेलवे स्टेशन के बाहर सांसद की गुमशुदगी के पोस्टर लगाए गए थे। मंगलवार को फिर एक बार कुछ युवकों की तरफ से सांसद देओल के गुमशदगी के पोस्टर आम आदमी पार्टी के ज्वाइंट सेक्रेटरी की रहनुमाई में पठानकोट रेलवे स्टेशन बस स्टैंड पर लगाए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button