ताज़ा खबरपंजाब

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर में यूजीसी विवेकानंद स्टडीज सैंटर द्वारा राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन

जालंधर, 11 अप्रैल (धर्मेंद्र सौंधी) : पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर में यूजीसी की एपोक मेकिंग स्कीम ऑफ सोशल थिंकर्स के अंतर्गत स्थापित विवेकानंद स्टडीज सैंटर द्वारा राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। इस वेबीनार का विषय “भारतीय अध्यात्मिक विरासत और स्वामी विवेकानन्द का पुनरुत्थान” था। इसके स्रोत वक्ता डॉ. राजीव कुमार (सेंट्रल यूनिवर्सिटी धर्मशाला हिमाचल प्रदेश) थे। इस वेबीनार के संयोजक डॉ. नीना मित्तल ने स्रोत वक्ता का परिचय दिया तथा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पूजा पराशर ने स्रोत वक्ता का स्वागत करते हुए उनके विषय के संदर्भ में स्वामी विवेकानन्द के विलक्षण व्यक्तित्व पर संक्षिप्त विवरण दिया।

डॉ. राजीव कुमार ने अत्यंत ज्ञानवर्धक, सारगर्भित व्याख्यान दिया । स्वामी विवेकानन्द को समसामयिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि स्वामी जी ने सर्वधर्म समभाव रखते हुए भारत की जनता को झकझोरते हुए उनका आत्मविश्वास जागृत किया । वेबिनार के अन्त में सह संयोजक श्रीमती कंवलजीत कौर ने स्रोत वक्ता, प्राचार्य डॉ. पूजा पराशर एवम श्रोताओं का आभार व्यक्त किया। अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया जी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री विनोद दादा जी, प्रबंधन समिति के अन्य गणमान्य सदस्यों एवम प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने राष्ट्रीय वेबिनार के सफल आयोजन के लिए स्वामी विवेकानन्द स्टडीज सैंटर के सदस्यों को बधाई दी। वेबीनार अपने उद्देश्य में पूर्णतया सफल रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button