लुधियाना, 09 अप्रैल (ब्यूरो) : पंजाब का लुधियाना (Ludhiana) हाई अलर्ट पर है। लुधियाना में धारा 144 लगा दी गई है। यह कार्यवाही खुफिया इनपुट के बाद जिला प्रशासन ने की है। हालांकि अधिकारियों ने इसे रूटीन का ऑर्डर बताया है और अगले दो महीने तक प्रभावी रहेंगे।
धारा 144 लागू होते ही लुधियाना की सड़कों पर पुलिस आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही है। बताया गया है कि शादी के सीजन होने की वजह से महानगर की सड़कों से बारात गुजरती हैं। जिसकी वजह से सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रहती है।
प्रशासन ने साथ ही यह भी आदेश दिए है कि जो लोग बाहर से आकर रह रहे हैं वह अपनी पुलिस वेरिफिकेशन जरूर करवा लें। आदेश न मानने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस बीच धारा 144 के तहत रोष धरने, रैलियां आदि करने पर भी रोक लगी हुई है।
पुलिस के पास इनपुट है कि कुछ शरारती लोग धरना या रैली की आड़ में कोई शरारत कर सकते है जिससे माहौल खराब होने का डर है। प्रशासन से परमिशन लेने के बाद वह सैक्टर 39-A पुड्डा मैदान, वर्धमान मिल चंडीगढ़ रोड पर प्रदर्शन कर सकते हैं। इस जगह पर ज्वलनशील पदार्थ, तेजधार हथियार और असला ले जाने पर पूर्ण पाबंदी होगी।