ताज़ा खबरपंजाब

दिवंगत सांसद संतोख चौधरी के घर पहुंचे नवजोत सिद्धू

जालंधर, 08 अप्रैल (कबीर सौंधी) : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू आज जालंधर में दिवंगत सांसद संतोख चौधरी के घर पहुंचे। जहाँ उन्होंने स्व. श्री संतोख सिंह चौधरी की‌ धर्मपत्नी करमजीत कौर चौधरी व बेटे विक्रमजीत चौधरी से मुलाकात करते हुए स्व. श्री संतोख चौधरी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।

इस मौके पर उनके साथ राजिंदर बेरी, परगट सिंह सहित अन्य कांग्रेस वर्कर भी उपस्थित रहे बता दे कि सांसद संतोख सिंह चौधरी की मौत के बाद से जालंधर लोकसभा उप-चुनावों का सिलसिला शुरू हो चुका है। कांग्रेस ने संतोख चौधरी की पत्नी करमजीत कौर चौधरी को अपने उम्मीदवार के रूप में घोषित कर टिकट दी है।गौरतलब है कि राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सांसद संतोख चौधरी का निधन हुआ था।

उस वक्त नवजोत सिद्धू रोडरेज केस में पटियाला जेल में बंद थे और शोक नहीं जता पाए थे। बीतें दिनों नवजोत सिंह सिद्धू ने दिल्ली में राहुल गाँधी और प्रियंका गांधी से भी मुलाक़ात की थी आज वह संतोख चौधरी के परिवार वालों से मिलने के बाद अपने घर अमृतसर पहुंचेगे। नवजोत सिंह सिद्धू सुबह पटियाला से निकले और दोपहर करीब एक बजे जालंधर पहुंचे। संभावनाएं जताई जा रही है कि सांसद संतोख चौधरी के घर जाकर वे पार्टी नेताओं के साथ लोकसभा क्षेत्रों को लेकर बैठक भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button