शिमला, 06 अप्रैल (ब्यूरो) : हर पल अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की उम्मीदों से बढ़ कर खरे उतरने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तेजिन्द्र बिट्टू को आल इंडिया कांग्रेस कमेटी द्वारा बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
हिमाचल प्रदेश में सुखविन्द्र सुक्खु सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाने के बाद अब 2 मई को शिमला नगर निगम चुनावों जीतने की जिम्मेदारी भी तेजिन्द्र बिट्टू की ही रहेगी। एआईसीसी ने तेजिन्द्र बिट्टू को नगर निगम चुनावों में ऑब्ज़र्वर नियुक्त किया गया है।
बता दें कि बीते समय में हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में कांग्रेस हाईकमान द्वारा तेजिन्द्र बिट्टू को को-इंचार्ज लगाया गया था। तेजिन्द्र बिट्टू द्वारा हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों में अहम भूमिका निभाई। सुक्खु सरकार सत्ता में आने के पश्चात शिमला में नगर निगम के पहले चुनाव है। सबसे पुराने कार्पोरेशन में कांग्रेस सरकार किसी भी प्रकार की ढील के मूड में नहीं है।
जिसके चलते एआईसीसी द्वारा अनुभवी तेजिन्द्र बिट्टू को शिमला कार्पोरेशन चुनावो के लिए ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है।
बता दें कि शिमला में कार्पोरेशन चुनाव 2 को होने घोषित हुए। 2 मई को वोटिंग होगी और 4 मई को रिजल्ट घोषित होंगे। इससे पहले उम्मीदवार 13 अप्रैल तक अपने नामांकण दाखिल करेंगे।