जालंधर, 03 अप्रैल (धर्मेंद्र सौंधी) : पी सी एम एस डी कालेज फ़ार वुमन, जालंधर के हिन्दी विभाग द्वारा राष्ट्रीय वैबिनार का आयोजन किया गया जिसके संसाधन व्यक्ति के रूप में डा.वंदना शर्मा आमन्त्रित थीं । डा.वन्दना शर्मा जम्मू केन्द्रीय विश्वविद्यालय के हिन्दी व अन्य भारतीय भाषा विभाग में सहायक प्रोफ़ेसर के पद पर कार्यरत हैं ।उनके वक्तव्य का विषय “स्त्री विमर्श:अस्तित्व एवं अस्मिता का संघर्ष “था।डा.वंदना ने विमर्श के अर्थ की व्याख्या करते हुए इसकी आवश्यकता के बारे में जानकारी दी ।
उन्होंने अपने व्याख्यान में सिमोन द बोउवार की पुस्तक ‘द सेकेंड सैक्स ‘एवं महादेवी वर्मा की ‘श्रृंखला की कड़ियाँ ‘ में नारी की अस्मिता के सन्दर्भ में अपने विचार प्रकट किए ।उन्होंने विध्वंस नहीं निर्माण की बात की तथा नई पीढ़ी द्वारा नारी अस्तित्व की रक्षा व अस्मिता केसंघर्ष को समाप्त करने के सम्बन्ध में समाधान प्रस्तुत करने की बात की ।अंत में, डा.श्रीमती नीना मित्तल ने संसाधन व्यक्ति और प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया। अध्यक्ष श्री नरेश कुमार बुधिया जी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री विनोद दादा जी, प्रबंधन समिति के अन्य गणमान्य सदस्य एवं प्राचार्य प्रो.(डॉ.) पूजा पराशर ने वेबिनार के सफल आयोजन के लिए हिन्दी विभाग को बधाई दी।