ताज़ा खबरपंजाब

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के इकनॉमिक्स- विभाग द्वारा Basic of Excel पर दो दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन

जालंधर, 03 अप्रैल (धर्मेंद्र सौंधी) : एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के इक्नामिक्स विभाग द्वारा ‘बेसिक्स ऑफ एक्सेल’ पर दो दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन बीए एवं बीएससी के विद्यार्थियों के लिए किया गया। जिसमें स्त्रोत वक्ता के रूप में कॉलेज के टेली इंस्ट्रक्टर श्री गगन ज्योति उपस्थित हुए। इस दो दिवसीय वर्कशॉप में श्री गगन ज्योति ने विद्यार्थियों को बेसिक्स ऑफ एक्सेल के बारे में बताते हुए कहा कि उन्हें सबसे पहले वर्कबुक की समझ होनी चाहिए,वर्कशीट के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए और उन्होंने विद्यार्थियों को बेसिक फार्मूला, मूविंग और कॉपिंग वर्कशीट, अंडरस्टैंडिंग फंक्शंस में SUM, एवरेज, फाइंडिंग ए मिनिमम और मैक्सिमम वैल्यू ,अंडरस्टैंडिंग क्विक एनालिसिस, फोरमैटिक सेल्स, चार्ट्स, क्विक टोटलज़ एवं वर्कशीट की प्रिंटिंग,पेज साइज, स्केल पेजेस बारे में विस्तृत जानकारी दी।

विद्यार्थियों ने इससे संबंधित अपनी जिज्ञासाएं श्री गगन ज्योति के सामने रखी जिनका गगन ज्योति जी ने बड़े ही संतोषप्रद ढंग से उत्तर दिया प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस वर्कशॉप के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज के युग में बिना कंप्यूटर के ज्ञान के आप कुछ कर ही नहीं सकते और अपने प्रोजेक्ट एवं असाइनमेंट तैयार करने के लिए विद्यार्थियों को इसकी बहुत जरूरत पड़ती है विद्यार्थियों को पूर्ण रूप में Excel में निष्णात करने के लिए इस वर्कशॉप का करवाना निश्चित रूप से उनके लिए सहायक सिद्ध हुआ है। वर्कशॉप के सफल आयोजन के लिए उन्होंने इक्नामिक्स- विभाग की प्राध्यापिका डॉ सिम्की देव के प्रयासों की सराहना की तथा उन्हें प्रोत्साहित करते हुए कहा कि भविष्य में भी निरंतर इस तरह की विभिन्न विषयों पर वर्कशॉप का आयोजन करती रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button