जालंधर, 03 अप्रैल (कबीर सौंधी) : रोड रेज मामले में सजा काटने के पश्चात नवजोत सिद्धू आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मिलने पहुंच गए।
नवजोत सिद्धू ने सिद्धू मूसेवाला के परिवार से लगभग 2 घण्टे तक मुलाकात की। बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद नवजोत सिद्धू पहली बार परिवार से मिले हैं।
इसके पश्चात पत्रकारों से बातचीत करते हुए नवजोत सिद्धू ने मूसेवाला की हत्या के लिए आप सरकार को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि उसकी सुरक्षा घटाकर सूची सावर्जनिक क्यों की गई।
उन्होंने पंजाब में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाया और कहा कि क्या सरकार अपराध की रक्षा या अपराध करने वाली हैं
पंजाब की जेल क्राइम का सुविधा सेंटर बन गई हैं। यह सुधार घर नहीं रह गई। गैंगस्टर (लॉरेंस) जेल से इंटरव्यू दे रहा है। जेलों में सेटेलाइट क्यों नहीं लगाए जाते?
रोडरेज केस में एक साल कैद काटकर रिहा हुए सिद्धू ने कहा कि जेलों में एक जर्दे की पुड़ी के लिए नियम के उलट अंडरट्रायल कैदियों से दिन भर काम करवाया जाता है। मूसेवाला के पिता पूरे पंजाब का बोझ लेकर घूम रहे हैं।
पंजाब को यह दिखाने की कोशिश हो रही है कि यह सूबा बिजनेस करने और रहने के लायक नहीं है। भगवंत मान ने कहा कि अंग्रेज यहां नौकरी करने आएंगे।
उनके खुद के बच्चे बाहर हैं। सिद्धू ने कहा कि मूसेवाला जैसे बच्चे की सिक्योरिटी विदड्रॉ कर ली लेकिन गैंगस्टर्स को जेड प्लस सिक्योरिटी दी गई है।
सिद्धू ने कहा कि मेरी सिक्योरिटी वापस लेने से कुछ नहीं होगा। बुलेट प्रूफ गाड़ी वापस लेने से क्या होगा?।
नवजोत सिद्धू ने कहा कि सिक्योरिटी विदड्रा करने से मैं चुप नहीं हो सकता। बुलेट प्रूफ गाड़ी वापस लेने से डर नहीं सकता। पंजाब देख रहा है, पंजाब समझता है। पंजाब को पता कौन करवा रहा है। पंजाब पर जुल्म होता आया है।
नवजोत सिद्धू ने कहा कि अगर पार्टियां इकट्ठी होकर पंजाब को देखें, पंजाब का असली पोटेंशियल देखें तो भारत को खड़ा कर सकता है। सबसे बड़ी मंडी थी। 35 देशों से व्यापार पंजाब से होता था। लेकिन ताले लगा दिए।
लॉ एडं आर्डर पर बोलते हुए नवजोत सिद्धू ने कहा कि पंजाब पुलिस में बहुत काबिल लोग हैं। चीफ मिनिस्टर से लड़ कर सीपी लगवाया था। वही खिलाफ बोल रहा है। जब पुलिस के हाथ बांध दोगे तो सबसे एफीशैंट पंजाब पुलिस भी कमजोर लगेगी।