जालंधर, 03 अप्रैल (कबीर सौंधी) : लोकसभा उपचुनाव को लेकर सियासी पार्टियां में सरगर्मी तेज हो गई है। कांग्रेस ने भले ही अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। लेकिन सू्त्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उनकी टिकट पर संशय बना हुआ है। वहीं अन्य पार्टियों की बात करें तो अभी किसी ने अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। लोकसभा उपचुनाव को लेकर जहां पार्टियां अपने उम्मीदवार का ऐलान करने में सोच-विचार कर रही है, वहीं क्रिश्चन भाईचारे ने भी अपनी नई पार्टी का ऐलान कर मैदान में उतर गई है। पास्टर हरप्रीत देओल ने नई पार्टी का नाम यूनाइटेड पंजाब पार्टी रखा है। हालांकि इस पार्टी के प्रधान वह खुद नहीं है, उन्होंने इस पार्टी का प्रधान एल्बर्ट दुआ को बनाया है। पास्टर देओल ने कहा है कि उनका राजनीति में कोई रोल नहीं है। पास्टर देओल ईसाई प्रबंधक समिति के प्रधान है।
बता दें कि हरप्रीत दिओल वही हैं जिनके घर और ठिकानों पर पिछले दिनों इनकम टैक्स ने सर्च ऑपरेशन चलाया था। प्रोफेट पर आरोप लगे थे कि वह विदेश में कोई चर्च बना रहे हैं भारतीय पैसे को वहां पर इन्वेस्ट कर रहे हैं। विदेश में भारतीय पैसे की ट्रांजैक्शन को लेकर आयकर विभाग ने छापामारी की थी। जालंधर लोकसभा क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे पंजाब में अनुसूचित जाति का वोट बैंक सबसे ज्यादा है। पंजाब में कुल जनसंख्या का करीब 32 प्रतिशत हिस्सा SC समाज का है।