जालंधर, 01 अप्रैल (धर्मेंद्र सौंधी) : एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थियों ने जिला इलेक्शन कमीशन द्वारा विद्यार्थियों को मताधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए करवाई गई SVEEP के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों में भाग लेते हुए प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल किये। पोस्टर मेकिंग में बीएफए 6th समैस्टर की जाह्रवी ने प्रथम स्थान एवं बीएफए 6th सेमैस्टर के प्रतीक दत्त शर्मा ने द्वितीय स्थान हासिल किया, रंगोली में बीएफए द्वितीय समैस्टर के विद्यार्थी विकास कलोत्रा एवं अभिषेक ने प्रथम स्थान, स्लोगन राइटिंग में एम ए फाइन आर्ट्स द्वितीय समैस्टर की सिमरन ने द्वितीय स्थान,स्पीच में बीकॉम फोर्थ सेमेस्टर के रजत ने, एवं निबंध-लेखन प्रतियोगिता में बीएससी इकोनॉमिक्स फोर्थ सेमेस्टर की भाविनी ने क्रमश:तृतीय स्थान हासिल किया।
प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि वे इसी तरह भविष्य में भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहे इससे न केवल उनके व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होगा बल्कि उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा ।पोस्टर मेकिंग के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित करने के लिए उन्होंने एप्लाइड आर्टस विभाग के अध्यक्ष श्री अनिल गुप्ता, रंगोली में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने के लिए उन्होंने होम साइंस विभाग की अध्यक्ष मैडम मोनिका आनंद एवं स्लोगन राइटिंग के लिए विद्यार्थियों को दिशानिर्देश देने के लिए उन्होंने फाइन आर्ट्स विभाग की अध्यक्ष डॉ रिंपी अग्रवाल के प्रयासों की सराहना की।