जालंधर (कबीर सौंधी) : कोरोना महामारी के कारण सभी दुनिया को परेशानी झेलनी पड़ी। इस महामारी ने सभी दुनिया को हिला कर रख दिया। इस समय इस महामारी का प्रकोप थोड़ा कम हुआ है, जिसके चलते सरकारी हिदायतों के अनुसार स्कूल खुलने शुरू हुए हैं। आज नर्सरी, एल.के.जी. , यू .के. जी. , फर्स्ट, सेकंड क्लास के बच्चे स्कूल जाते समय बहुत खुश नजर आए क्योंकि पिछले करीब 11 माह से कोरोना महामारी के कारण स्कूल बंद थे। छोटे बच्चे अपने माता पिता से पूछते थे कि हम स्कूल कब जाएंगे? आज बच्चों के माता-पिता ने खुश होकर बच्चों को ऐ.पी.एस. पब्लिक स्कूल, टॉवर एन्क्लेव के लिए रवाना किया। बच्चों को मास्क पहनना,पानी की बोतल, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना जरूरी है। इस अवसर पर छोटे बच्चे सरस कैले, रितिक कैले,मानव कैले,मन्नत,संजना, अमित,युवराज उपस्थित थे।