ताज़ा खबरपंजाब

ATM बदलकर ठगी मारने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

जालंधर, 28 मार्च (कबीर सौंधी) : थाना आदमपुर की पुलिस से एटीएम बदलकर लोगों से ठगी मारने के मामले में गिरोह के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 80 अलग-अलग बैंकों को एटीएम और 1 लाख रुपए बरामद किए है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान लक्ष्मण कुमार उर्फ लव निवासी नंगल कालोनी थाना सतनाम पुरा कपूरथला के रूप में हुई है। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी सरबजीत सिंह राय ने बताया कि अमरीक सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी आदमपुर ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 80 एटीएम, स्कूटरी और 1 लाख रुपए किए बरामद

जिसमें उसने कहा था कि वह जंडूसिंघा में स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम से पैसे निकालने के लिए गया था। वहीं पर मौजूद लक्ष्मण नामक व्यक्ति ने अपनी बातों में फंसाकर उसका बदल लिया। पीड़ित को इस बात का तब पता चला जब कुछ समय बाद उसके मोबाइल पर 1 लाख रुपए की कटौती होने का पता चला। घटना संबंधी पीड़ित ने थाना आदमपुर की पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1 लाख रुपए सहित 80 एटीएम और स्कूटरी बरामद की। पुलिस आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल करेगी, ताकि इस बाद का खुलासा हो सके कि आरोपी के साथ गिरोह में कौन- कौन से सदस्य शामिल है।

अन्य राज्यों में भी आरोपी कर चुका है वारदातें, पुलिस जल्द करेंगी पर्दाफाश

आरोपी लक्ष्मण से अभी तक पूछताछ में पता चला है कि वह अन्य राज्यों में वारदातों को अंजाम दे चुका है। डीएसपी सरबजीत सिंह राय ने बताया कि लक्ष्मण ने जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा सहित अन्य राज्यों में कई व्यक्तियों को अपनी ठगी का शिकार बनाया है। पुलिस कोर्ट से आरोपी का रिमांड हासिल कर उक्त वारदातों का पर्दाफाश जल्द कर सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button