जालंधर, 28 मार्च (कबीर सौंधी) : अगर आप भी किसी जरूरी काम के लिए गुरु नानक मिशन चौक से डॉ. बी.आर अम्बेडकर चौक की ओर जा रहे है तो यह ख़बर आपके लिए अहम है। इस रूट को लेकर प्रशासन की ओर से आदेश जारी किए गए है। दरअसल, नगर निगम के द्वारा 64 लाख की लागत से गुरु नानक मिशन चौक से डॉ. बी.आर अम्बेडकर चौक का पुननिर्माण किया जा रहा है। जिसके चलते 6 दिनों तक इस रूट के दोनों रास्तों पर काम किया जाएगा।
मामले की जानकारी देते हुए एसडीओ हितेश ने बताया कि निगम की अगुवाही में एमसी फंड 64 लाख की लागत से गुरु नानक मिशन चौक से डॉ. बी.आर अम्बेडकर चौक का पुननिर्माण किया जा रहा है। इसलिए आने वाले कुछ दिनों तक ये रास्ता बंद किया जा रहा है। ऐसे में काम के चलते इस रूट को डायवर्ट किया जा रहा है।