चंडीगढ़ताज़ा खबर

पंजाब के भविष्य और ऑपरेशन अमृतपाल के मुद्दे पर सीएम भगवंत मान का आया बयान

चंडीगढ़, 24 मार्च (ब्यूरो) : पंजाब के भविष्य और ऑपरेशन अमृतपाल को लेकर आज सीएम भगवंत मान लाइव हुए। इस दौरान सीएम मान ने कहा कि हमारा फर्ज बनता है कि आने वाली पीढ़ी को पढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि पंजाब को दोबारा पंजाब बनाना है, अफगानिस्तान नहीं बनाना। सीएम मान ने कहा कि जो लोग धर्म के ठेकेदार बनकर दुकानें खोलकर बैठें हैं वे किसी भी तरह के वहम में न रहे। पंजाब को खुशहाल व नंबर वन राज्य बनाएंगे। आगे उन्होंने कहा कि पंजाब की पंजाबियत व भाईचारक सांझ को कायम रखना व उसे किसी तरह की बुरी नजर से बचाना उनका फर्ज है। पंजाब के युवाओं के हाथों में लैपटॉप, किताबें, कम्प्यूटर, मैडल आदि देखना चाहते हैं। 

उन्होंने कहा कि मरने व मारने की बातें करनी बहुत ही आसान है लेकिन जब खुद पर पड़ती है तो तब पता चलता है। सीएम मान ने कहा पंजाब के आपसी भाईचारे में कभी दरार नहीं आने देंगे।हम पंजाब में धर्म के नाम पर चलाई जा रही फैक्ट्रियों में जवानी को कच्चा माल बनने का तमाशा नहीं देखेंगे। जमाना पढ़ने का है, तरक्की का है। हमें बहुत ज्यादा लोगों के फोन आए। वे अफसरों की बड़ी कुर्सियों पर पंजाब के युवाओं को बैठा देखना चाहते हैं। सीएम मान ने विश्वास दिलाया कि वे पंजाब में आपसी भाईचारे को टूटने नहीं देंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button