ताज़ा खबरपंजाब

अमृतपाल सिंह के साथियों की गिरफ्तारी के बाद,कई जगहों पर इंटरनेट बंद

जालंधर, 18 मार्च (कबीर सौंधी) : पंजाब में अमृतपाल सिंह के खिलाफ चल रहे अप्रेशन के तहत पुलिस का शिंकजा लगातार बढ़ता जा रहा है। अभी ताजा खबर मिली है कि पंजाब के कई इलाकों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। बठिंडा, पटियाला, मोहाली, तरतारन, जालंधर तथा अमृतसर में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। कुछ इलाकों में इंटरनेट बंद हो गया है जबकि कई जगह पर जल्द बंद हो सकता है। अमृतसर जालंधर हाईवे पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। अमृतपाल के समर्थक लगातार सोशल मीडिया पर एक्त्र होने की अपील कर रहे थे जिसके कारण नेटवर्क बंद कर दिया गया है।मिली जानकारी के अनुसार, अभी तक पुलिस ने जालंधर के मेहतपुर एरिया से अमृतपाल के करीब 6 समर्थकों को पकड़ लिया है। ये भी पता चला है कि उस दौरान अमृतपाल की गाड़ी भी मौके से निकली थी।बताया जा रहा है कि पुलिस शाहकोट से अमृतपाल का पीछा करने में जुटी है।

वहीं रामपुराफूल के ममदोट में अमृतपाल का प्रोग्राम था जहां पर वह अभी तक पहुंचा नहीं है जबकि उसे आज सुबह वहां पहुंचना था। मोगा में देखने को मिली हलचल मिली जानकारी के अनुसार, इस सर्च अभियान दौरान काफी हलचल हुई। अधिक मात्रा में वहां पुलिस फोर्स आई। इस अभियान दौरान वहां पर पुलिस अधिकारी व मुलाजिम सभी मौजूद थे। वहीं पुलिस अपनी गाड़ी में छापेमारी कर रही है। इसके अलावा बता दें कि वहां अर्द्धसैनिक बल भी तैनात है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button