ताज़ा खबरपंजाब

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में अंतर्राष्ट्रीय महिला-दिवस के विशेष अवसर पर छात्राओं को सफल एंटरप्रेन्योर बनाने की दिशा में किया गया सात दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन

जालंधर, 15 मार्च (धर्मेंद्र सौंधी) : एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के प्लेसमेंट सेल,पीजी डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर साइंस केआईटी फोरम एवं महिंद्रा प्राइड क्लासरूम के सौजन्य से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को समर्पित कॉलेज की छात्राओं को सफल एंटरप्रेन्योर बनाने की दिशा में सात दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसका आरंभ 9 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर किया गया था। इस सात दिवसीय वर्कशॉप में स्रोत वक्ता के रूप में प्रमाणित Soft Skills, Pedagogy एवं E-Content ट्रेनर श्रीमती अंजू जैन उपस्थित हुई। श्रीमती अंजू जैन अभी तक 150 ट्रेनिंग सेशन में हजारों लोगों को अपने ज्ञान,वाक्कुशलता, साफ्ट सिक्लस में सिद्धहस्तता, समयानुसार अपने व्यक्तित्व का निर्माण करने के टिप्स देकर लाभान्वित कर चुकी है। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने श्रीमती अंजू जैन का अभिनंदन करते हुए कहा कि हमारे लिए एवं विशेष रूप से हमारी छात्राओं के लिए सौभाग्य की बात है कि आज एक सशक्त एवं सफल महिला ही अपने ज्ञान एवं जिंदगी के अनुभव से उनके रूबरू उनको एक सफल एंटरप्रेन्योर् बनाने के लिए उपस्थित है; उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हमारी छात्राओं के लिए इससे बड़ा और कोई तोहफा नहीं हो सकता कि वे अपने आत्मविश्वास को सुदृढ़ करें और अपने अंदर छिपी प्रतिभा को तलाश और तराश सकें।

वर्कशॉप के पहले दिन छात्राओं को लाइफ स्किल मैं यूनिक हूं, बॉडी लैंग्वेज प्रोफेशनल ग्रुमिंग एवं कम्युनिकेशन स्किल सिखाते हुए इंग्लिश के महत्त्व से परिचित करवाया गया, दूसरे दिनअच्छी जिंदगी के लिए अच्छी सेहत, उद्देश्य का निर्धारण एवं समय प्रबंधन का महत्त्व अथवा इंटरव्यू स्किल्स के बारे में बताया गया, तीसरे दिन संप्रेषण कला,प्रोफेशनल कम्युनिकेशन, डिजिटल आईडेंटिटी तथा पैसे के प्रबंधन के बारे में बताया गया, वर्कशॉप के चौथे दिन प्रोफेशनल एथिक्स लाइफ तथा क्रिटिकल थिंकिंग एवं इंटरव्यू स्किल्स के बारे में बताया गया, पांचवे दिन problem-solving प्रेजेंटेशन स्किल्स एवं ग्रुप र्प्रेजेंटेशन के बारे में बताया गया वर्कशॉप के छठे दिन कनफ्लिक्ट मैनेजमेंट ग्रुप डिस्कशन के बारे में बातचीत की गई वर्कशॉप के सातवें दिन विद्यार्थियों से प्रश्नोत्तर किए गए अथवा उनकी जिज्ञासाओं का संतोषप्रद उत्तर दिया गया।इस वर्कशॉप में कॉलेज की 70 छात्राओं ने भाग लिया। इस वर्कशॉप की अपार सफलता के लिए प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने कंप्यूटर साइंस विभाग की अध्यक्ष डॉ रूपाली सूद प्लेसमेंट सेल के डीन डॉ मुनीष गुप्ता एवं प्लेसमेंट सेल के अन्य सदस्य तथाआईटी फोर्म के कन्वीनर डॉ जगमोहन मागो एवं कंप्यूटर साइंस विभाग के अन्य प्राध्यापकवृंद के प्रयासों की भरपूर सराहना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button