जालंधर, 13 जनवरी (धर्मेंद्र सौंधी) : एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के MA Fine Arts 3rd समैस्टर के विद्यार्थियों ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित फाइनल परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पहले 10 में से 6 स्थानों पर अपना वर्चस्व स्थापित करके कालेज को गौरवान्वित किया। रागिनी ने 359/400 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान, गुरमीत कौर सेठी ने 355 अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान, कोमल राजपूत ने 352 अंक प्राप्त करके चतुर्थ स्थान, भाविनी वर्मा ने 350 अंक प्राप्त करके पांचवा स्थान,
अरुण कुमार पुरी ने 347 अंक प्राप्त करके छठा स्थान एवं मुस्कान मीना ने 340 अंक प्राप्त करके आठवां स्थान हासिल किया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए भविष्य में भी निरंतर मेहनत करते रहने के लिए प्रोत्साहित एवं प्रेरित किया एवं उनके भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी। उन्होंने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने के लिए फाइन आर्ट्स विभाग की अध्यक्ष डॉ रिंपी अग्रवाल, डॉ जीवन कुमारी एवं मैडम अमनदीप के प्रयासों की भरपूर सराहना की।