तरनतारन, 13 मार्च (राकेश नय्यर) : पंजाब में गन कल्चर के खिलाफ पुलिस लगातार एक्शन में है लेकिन फिर भी पंजाब में हथियारों का प्रदर्शन व दुरुपयोग रुक नहीं रहा। अब पंजाब के तरनतारन की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह एक शादी समारोह की वीडियो है, जिसमें तकरीबन 100 के करीब फायर किए गए हैं। पुलिस अब वीडियो के आधार पर एक्शन लेने की तैयारी में है।
शादी समारोह में हथियारों के प्रदर्शन व दुरुपयोग का मामला तरनतारन के गांव ठठियां का बताया जा रहा है। हैरानी की बात है कि 100 फायर होने के बाद भी पुलिस को इनकी आवाज नहीं सुनाई दी लेकिन अब जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है तो पुलिस गोलियां चलाने वालों की पहचान में जुट गई है।