जालंधर, 11 मार्च (कबीर सौंधी): पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति को मजबूत करने और बनाए रखने के लिए डीजीपी गौरव यादव के निर्देशानुसार कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने एसएसबी पुलिस की 4 कंपनियों को तैनात किया गया है। पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल के निर्देशानुसार डीसीपी कानून व्यवस्था अंकुर गुप्ता द्वारा तैनात एसएसबी कंपनी कमांडर इंचार्ज के साथ बैठक की गई।
पुलिस कमिश्नर चाहल के द्वारा बताई गई योजना के अनुसार कमिश्नरेट पुलिस व एसएसबी संयुक्त रूप से नाकेबंदी स्थापित करेंगे संवेदनशील स्थानों पर समय-समय पर सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा।जिसमें बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और भीड़भाड़ वाले बाजारों पर कड़ी नजर रखी जाएगी जालंधर कमिश्नर ने शहरवासियों से किसी भी अफवाह पर विश्वास न करने की अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस का सहयोग करने और किसी भी संदिग्ध या अपराधी व्यक्ति की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को देने को कहा है।