ताज़ा खबरपंजाब

HMV में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

जालंधर, 11 मार्च (धर्मेंद्र सौंधी) : हंस राज महिला महाविद्यालय जालंधर के समग्र विकास प्रकोष्ठ ने नारी चेतना वेलफेयर सोसाइटी (रजि.) जालंधर के सहयोग से प्रिंसिपल प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के कुशल मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया। इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सुश्री वत्सला गुप्ता (आईपीएस) डीसीपी जालंधर और सुश्री गुरसिमरनजीत कौर (पीसीएस) सहायक आयुक्त (जनरल) जालंधर थे। नारी चेतना वेलफेयर सोसायटी ने शिक्षा और समाज कल्याण के क्षेत्र में योगदान के लिए प्राचार्य डॉ. सरीन को सम्मानित किया। प्राचार्य डॉ. सरीन ने अपने संबोधन में इक्कीसवीं सदी की महिलाओं की उपलब्धियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन तभी सफल हो सकते हैं जब यहां मौजूद सभी महिलाएं अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक होंगी। मुख्य अतिथि सुश्री वत्सला गुप्ता ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर दर्शकों को बधाई दी। उन्होंने महिलाओं को जीवन में अपने फैसले खुद लेने के लिए भी प्रेरित किया। सुश्री गुरसिमरनजीत कौर ने कहा कि आधुनिक नारी के पास चुनने का मौका है। इस अवसर पर नारी चेतना वेलफेयर सोसायटी की चेयरपर्सन श्रीमती कुसुम शर्मा ने श्रोताओं को नारी चेतना के उद्देश्य से अवगत कराया।

सचिव श्रीमती संजू गुप्ता ने नारी चेतना वेलफेयर सोसायटी की कार्यप्रणाली पर प्रकाश डाला। सलाहकार श्रीमती। मंजू सेठी ने महिला दिवस का महत्व बताया। इस मौके पर शिक्षा, खेल, फैशन, कला और समाज सेवा के क्षेत्र में नाम कमाने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। इनमें एनजीओ पहल की अध्यक्ष श्रीमती हरविंदर कौर, लेखिका एवं कवयित्री श्रीमती नवरूप, प्रधानाचार्य सुषमा शर्मा, प्रो. आदर्श परती, मीडिया सलाहकार प्रो. नवजोत कौर सिद्धू, खिलाड़ी मलिका हांडा, बैडमिंटन खिलाड़ी स्मृति भारद्वाज, फैशन डिजाइनर श्रीमती नवनीता, मेकअप आर्टिस्ट श्रीमती मुक्ति, नृत्य निर्देशक डॉ. पूजा मिन्हास, योग शिक्षिका श्रीमती अंजू शर्मा और श्रीमती पिंकी बेदी, श्रीमती बीनू गुप्ता, लेखिका और कवयित्री श्रीमती कुलजीत कौर। धन्यवाद ज्ञापन नारी चेतना वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष श्रीमती अंजू शर्मा ने किया। इस मौके पर मीडिया सलाहकार नारी चेतना वेलफेयर सोसायटी अमरजीत कौर, वित्त सचिव अनीता बठला, रमन शर्मा, श्रीमती पिंकी बेदी भी मौजूद रहीं. कार्यक्रम का विशेष आकर्षण नारी चेतना वेलफेयर सोसायटी की देखरेख में सिलाई सेंटर के छात्रों द्वारा तैयार की गई हस्तनिर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी थी। संगीत गायन विभाग के विद्यार्थियों ने डा. प्रेम सागर के मार्गदर्शन में मनोहारी गीत प्रस्तुत किए। सिमरन कौर और जान्हवी ने कविता पाठ किया। मंच संचालन श्रीमती कुलजीत कौर एवं श्रीमती बिनू गुप्ता ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button