चंडीगढ़, 10 मार्च (ब्यूरो) : बजट के बाद प्रेस कांफ्रेंस में वित्तमंत्री ने कहा कि पंजाब के स्टेट एक्साइज में पहली बार 45 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि फर्जी बिल को विभाग के पास पहुंचाने पर सरकार बिल लाओ ईनाम पाओ योजना के तहत उपभोक्ता को पुरस्कार देगी। स्टेट एक्साइज में 2007 से लेकर 2012 तक केवल 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। 2016-17 में 8.14 फीसदी का घाटा रहा।
आबकारी राजस्व 8800 करोड़ रुपये पार कर गया है। चीमा ने कहा कि सरकार सभी गारंटियों पर काम कर रही है, बाकी गारंटियों को जल्द पूरा किया जाएगा। सीएम भगवंत मान ने बजट के बाद ट्वीट किया-आज हमारी सरकार ने आम जनता का बजट पेश किया है जिसमें जनता पर कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया है.. बजट में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, रोजगार और व्यापार पर विशेष ध्यान दिया गया है। वित्त मंत्री हरपाल चीमा को जनहितैषी बजट बनाने के लिए बधाई।