चंडीगढ़ताज़ा खबर

बजट में बड़ी राहत, कपूरथला और होशियारपुर में बनेंगे नए मेडिकल कॉलेज

चंडीगढ़, 10 मार्च (ब्यूरो) : वित्त मंत्री हरपाल चीमा आज पंजाब की आप सरकार का दूसरा बजट पेश कर रहे हैं। इस नए बजट में सबसे बड़ी उम्मीद प्रदेश की आधी आबादी को है, जिसे हर महीने 1000 रुपये दिए जाने की गारंटी पूरी होने का इंतजार है। वित्त मंत्री चीमा ने बजट में होशियारपुर और कपूरथला में दो नए मेडिकल कालेज बनाने का एलान किया गया है। वहीं मोहाली में लिवर इंस्टीट्यूट के लिए 25 करोड़ तय किए गए हैं।

 

उन्होंने कहा कि जल्दी ही राज्य की नई स्पोर्ट्स नीति आएगी, जिसके लिए 258 करोड़ का बजट रखा गया है। स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी पटियाला के लिए 53 करोड़ तय किए गए हैं। तीन करोड़ से खेलों का सामान खरीदा जाएगा। मेडिकल शिक्षा व खोज के लिए 1015 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

 

इसी के साथ शिक्षा क्षेत्र के लिए स्कूल और हायर एजुकेशन के उचित इंतजाम होंगे। सरकारी स्कूलों का बजट 99 करोड़ का किया। अध्यापकों की स्किल सुधारने के लिए 20 करोड़ का बजट तय। अध्यापक केवल पढ़ाएंगे, स्कूलों से जुड़ा सारा काम एस्टेट मैनेजर देखेंगे। स्कूल ऑफ एमिनेंस के लिए 200 करोड़ का शुरुआती बजट रखा। विभिन्न स्कॉलरशिप योजना के लिए 78 करोड़ रखे गए। उच्च शिक्षा के लिए रोजगार व कोचिंग का इंतजाम होगा। कॉलेज के लिए 68 करोड़ का बजट रखा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button