कपूरथला, 03 मार्च (विक्रांत प्रभाकर) : ट्रैफिक सुरक्षा सप्ताह बताकर लोगों के धड़ाधड़ चालान काट रहे। बुधवार को पीसीआर की टीम ने अलग-अलग जगह से 35 चालान काटे। जिनमें से एक डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिनेश चंद्र की बाइक का प्रेस लिखने पर एएसआई जगदीश ने शालीमार बाग के पास चालान काट दिया। जब पत्रकार दिनेश चंद्र से बात की गई तो उसने बताया की उसके पास कागज पुरे हैं सिर्फ बाइक के ऊपर प्रेस लिखे ने के कारण चालान काटा गया। वहीं पर एक निजी पुलिस वाले की गाड़ी पर पुलिस लिखा था उसका भी चालान काट दिया गया। अब कोई भी पत्रकार,पुलिस कर्मचारी और आर्मी करमचारी व अन्य लोग किसी भी तरह के स्टीकर अपनी बाइक पर लगाकर नहीं चला सकते।
इसी कड़ी के तहत चालान काटे जा रहे हैं। इसी संबंध में पीसीआर इंचार्ज दर्शन ने बताया कि उन्हें एसएसपी के आदेश आए हैं कि किसी भी बाइक पर प्रेस पुलिस आर्मी या किसी भी तरह के स्टीकर अगर लगे हुए तो उनका चालान काटकर स्टिकर उतार दिए जाए। जिन में तेज धार काली फिल्में बिना आरसी बिना इस इंश्योरेंस बिना पोलूशन आदि शामिल हैं। इसी प्रकार ट्रैफिक इंचार्ज सुखविंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने भी ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने वालों के 35 चालान अलग-अलग जगह से काटे। जब इस संबंध में एसएसपी राजपाल संधु से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यदि पत्रकार पुलिस कर्मचारी आर्मी कर्मचारी और अपने नाम का स्टीकर अपनी गाड़ी पर प्रयोग करते हैं तो उनका चालान नहीं काटा जाएगा। अगर उनका निजी वाहन का परिवारिक मेंबर नौकर मित्र रिश्तेदार कोई और ले कर गया तो उनका चालान जरूर काटा जाएगा।