आनंदपुर साहिब, 02 मार्च (ब्यूरो) : खालसाई शानोशौकत और सिखों का पवित्र त्योहार होल्ला महल्ला 3 से 8 मार्च तक मनाया जा रहा है। 3 से 6 मार्च तक श्री कीरतपुर साहिब मैं और 6 से 8 मार्च तक श्री आनंदपुर साहिब मैं मनाया जाएगा। उसकी रस्मी तरीके से शुरुआत आनंदपुर साहिब के किला आनंदगढ़ साहिब मैं रात 12 बजे पाँच नगाड़े बजाकर होगी। उसके पहले तख्त श्री केशगढ साहिब में धार्मिक दीवान सजाए गए है, जहां देश-विदेश से श्रद्धालु गुरु साहब के चरणो में नतमस्तक होने के लिए पहुंचने शुरू हो गए हैं ।
श्री आनंदपुर साहिब के किला आनंदगढ़ साहिब मैं रवायती तरीके के साथ 5 नगाड़े बजा कर रात 12 बजे होला महल्ला के शुरुआत की जाएगी। पहले होल्ला महल्ला श्री कीरतपुर साहिब मैं शरू होगा और 3 तारीख तक श्री कीरतपुर साहिब मैं मनाये जाने के बाद 6 तारीख को श्री आनंदपुर साहिब मैं शरू हो कर 8 मार्च को तख़्त श्री केसगढ़ साहिब से शरू हो कर चरण गंगा स्टेडियम मैं निहंग सिंघों के मार्शल आर्ट के जाहो जलाल से समाप्त होगा। इस बार इस त्यौहार मैं 35 से 40 लाख के करीब संगत के पहुँचने की सम्भावना है।
तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जथेदार सिंह साहिब ज्ञानी रगबीर सिंह ने देश विदेश में रहने वाली संगतों को इस अवसर पर बधाई दी है | इस मोके देश विदेश से लाखों संगतें अलग-अलग गुरुद्वारा साहिब तखत श्री केशगढ़ साहिब पर माथा टेक रहीं हैं और गुरबाणी का आनंद ले रहीं हैं। खालसाई रंग में रंगी श्री आनंदपुर साहिब की धरती पर निहंग सिंघों की अलग-अलग छावनी में निहंग सिंह जथेबंदिआं पहुंच रहीं हैं । होला मोहल्ला के अंतिम दिन 8 मार्च को श्रोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की और से तखत श्री केशगढ़ साहिब से रवायतन पांच सिंह साहिबानो की अगवाही में मोहल्ला निकाला जायेगा। जिस में तख्तों के जथेदारों के इलावा शिरोमणि कमेटी मेंबर भी शमूलिअत करेंगे।