जालंधर, 02 मार्च (धर्मेंद्र सौंधी) : पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के पंजाबी विभाग ने ‘मातृभाषा का महत्व’ विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न कक्षाओं के 20 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों को अपनी रचनात्मक क्षमता दिखाने और उनमें देशभक्ति की भावना का विस्तार करने का अवसर देना था।
इस प्रतियोगिता की निर्णायक श्रीमती हरसिमरत कौर (प्रमुख ललित कला विभाग) रहीं। इस प्रतियोगिता में दिव्या (बीएससी सेमेस्टर द्वितीय) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रिया (बी.ए. सेमेस्टर छठा) ने दूसरा और दीपू राणा (बी.ए.बी. एड सेमेस्टर चौथा) ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसके अलावा पूजा (बी.ए. सेमेस्टर छठा) ने प्रथम सांत्वना पुरस्कार, पुनीत (बी.कॉम सेमेस्टर छठा) ने द्वितीय सांत्वना पुरस्कार और स्नेहा (बी कॉम सेमेस्टर द्वितीय) ने तृतीय सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंधक समिति के अन्य माननीय सदस्यों एवम प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने विजेताओं को बधाई दी एवम ऐसी गतिविधियों का आयोजन करने पर पंजाबी विभाग की प्रशंसा की।