दिल्ली, 01 मार्च (ब्यूरो) : होली से पहले आम आदमी को बड़ा झटका लगा है। महंगाई की मार ने एक बार फिर से रसोई का स्वाद बिगाड़ दिया था। मार्च महीने के पहले दिन आम लोगों पर महंगाई की मार पड़ी है. महीने के पहले दिन घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में अब घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये हो गई है। ऐसे में देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में रसोई गैस के दाम 1052.50 रुपये से सीधे 1102.50 रुपये प्रति सिलेंडर पर पहुंच गया है। इस बीच होली (Holi 2023) से पहले देश की आम जनता एक बार फिर महंगाई की मार झेल रही है।
एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 14.2 किलो वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। तो वहीं 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 350.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर अब दिल्ली में 2119.50 रुपये में मिलेगा। घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 1103 रुपए पर पहुंच गया है। बढ़ी हुई दरें आज से प्रभावी हो गई हैं।
दिल्ली में रसोई गैस के दाम 1053 रुपये से बढ़कर 1103 रुपये हो गई है। मुंबई में रसोई गैस की कीमत 1052.50 रुपये से बढ़कर 1102.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है। कोलकाता में रसोई गैस की कीमत 1079 रुपये से बढ़कर 1129 रुपये हो गई है।
दिल्ली में गैस सिलेंडर के पहले के रेट 1769 रुपये थे और अब 2119.5 रुपये में मिलेंगे। इसी प्रकार मुंबई में पहले गैस सिलेंडर 1721 रुपये का और अब 2071.5 रुपये, कोलकाता में पहले 1870 रुपये और अब 2221.5 रुपये, चेन्नई में पहले 1917 रुपये और अब 2268 रुपये में मिलेंगे।