पटियाला, 01 मार्च (ब्यूरो) : पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला में नवजोत सिंह की हत्या के मामले में बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने नवजोत सिंह के हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है। खबर मिली है कि यूनिवर्सिटी छात्रों ने ही उसकी हत्या की थी। इसके साथ ही पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है। सूचना मिली है कि पीजी का बिजली का बिल न देने को लेकर यूनिवर्सिटी के 4 छात्रों ने उसकी हत्या कर दी थी।
बता दें कि गत दिन पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला में बीते दिनों 2 युवकों के बीच खूनी संघर्ष हुआ था, जिसमें 20 वर्षीय युवक नवजोत सिंह की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। नवजोत पटियाला यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था।
इस मामले को लेकर कल छात्राओं ने प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन भी किया था। इस दौरान स्टूडेंट्स और जत्थेबंदियों की ओर से वीसी दफ्तर के बाहर धरना लगाया गया था। स्टूडेंट्स और जत्थेबंदियों ने यूनिवर्सिटी में सुरक्षा को लेकर सवाल भी खड़े किए थे और सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों की प्रशासन से मांग की थी। लोगों ने स्टूडेंट्स की हत्या को लेकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।