ताज़ा खबरपंजाब

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के ‘एंटी रैगिंग सेल’ द्वारा पोस्टर मेकिंग और स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन

जालंधर, 25 फरवरी (धर्मेंद्र सौंधी) : एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के ‘एंटी रैगिंग सेल’द्वारा ‘Curbing the menace of ragging’विषय पर कॉलेज के सभी विद्यार्थियों के लिए पोस्टर मेकिंग एवं स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इन प्रतियोगिताओं के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारा नैतिक कर्तव्य है कि हम विद्यार्थियों को समाज में प्रचलित समस्याओं से अवगत भी कराये और उनके समाधान की संभावनाओं से भी उनका परिचय करवाएं।

इन दोनों प्रतियोगिताओं में कॉलेज के विद्यार्थियों ने अपनी संवेदनशीलता दिखाते हुए बड़े उत्साह एवं जोश से भाग लिया और अपनी सर्जनात्मक कला के माध्यम से यह संकल्प भी लिया कि भविष्य में इन समस्याओं से जूझते हुए विद्यार्थियों की मदद भी करेंगे तथा उन्हें रैगिंग जैसी बुराई में कभी भी भाग न लेने के लिए प्रोत्साहित भी करेंगे।

पोस्टर मेकिंग कंपीटीशन में सिमरन एम ए फाइन आर्ट्स द्वितीय सेमेस्टर प्रथम,भाविनी वर्मा एम ए फाइन आर्ट्स चतुर्थ सेमेस्टर द्वितीय,जसमीत कौर बैचलर इन डिजाइन एंड मल्टीमीडिया तृतीय एवं पारस सेठ बैचलर इन डिजाइन एंड मल्टीमीडिया को सांत्वना पुरस्कार मिला स्लोगन राइटिंग में एम ए फाइन आर्ट्स द्वितीय सेमेस्टर की सिमरन ने प्रथम एवं एम ए द्वितीय सेमेस्टर की नेहा ने द्वितीय स्थान हासिल किया।इन प्रतियोगिताओं मैं भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने बधाई दी तथा इनके सफल आयोजन के लिए उन्होंने डॉ सीमा शर्मा,डॉ मोनिका अरोड़ा एवं डॉ केवल कृष्ण के प्रयासों की भरपूर सराहना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button