जंडियाला गुर, 21 फरवरी (कंवलजीत सिंह) : जरूरतमंद तथा बेसहारा बुजुर्गों की मदद करना ही सबसे उत्तम सेवा करना हैं। यह विचार लाइफ केयर एजुकेशन वेल्फेयर सोसाइटी के चेयरमैन दीपक सूरी तथा प्रधान कश्मीर सहोता ने गुरु का खुह तरनतारन निवासी एक बेसहारा बुजुर्ग महिला को राशन वितरित करते हुए व्यक्त किए। इस मौके चेयरमैन दीपक सूरी ने बताया कि उक्त बुजुर्ग महिला के बेटे तथा बहु की मृत्यु हो जाने के बाद वह अपने पौत्र व पौत्री के साथ अकेले रहती है। बेटे व बहु की मृत्यु के बाद वह लोगों के घरों में काम करके अपने पौत्र, पौत्री का पालन पोषण बहुत मुश्किल से कर रही है।
उन्होंने बताया कि बुजुर्ग महिला के घर की दशा खराब होने के बावजूद गांव के किसी भी सरपंच, हल्का विधायक तथा किसी भी राजनीतिक नेता ने उनकी मदद नहीं की। लाइफ केयर सोसाइटी के पदाधिकारियों को उक्त महिला की विडियो मिलने के बाद सोसाइटी ने उक्त महिला से संपर्क कर उनको राशन व खाने पीने की वस्तुएं भेंट की अथवा हर महीने राशन पहुंचाने, उनके घर की मुरम्मत, बच्चों की फीस का खर्च उठाने के इलावा रसोई गैस सिलेंडर देने का वायदा किया। इस मौके पर संरक्षक डा. कुंवर विशाल, हरपाल सिंह संधू, सलाहकार मनदीप सिंह, निशान सिंह अटारी, हरजिंदर सिंह अटारी, अमनदीप सिंह, साईं गुरप्रीत शाहजी, एसके बिंद्रा, रवी प्रकाश, डा. पवन शर्मा, सुखविंदर सिंह,, जतिंदर बेदी, मैडम संदीप संधू, रूपा शर्मा, नवप्रीत कौर, रमनदीप कौर, चरणजीत कौर आदि उपस्थित थे।