जालंधर, 17 फरवरी (धर्मेंद्र सौंधी) : एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर साइंस एंड आईटी के B.voc डाटा साइंस 5th समैस्टर की जन्नत कौर एवं नवलीन कौर एवं बीसीए 5th समैस्टर की वंशिका गुप्ता ,आरूष शर्मा एवं अरुण गुप्ता 5 विद्यार्थियों ने IIT Roorkee एवं Remark Skill Education के संयुक्त प्रयास से आयोजित मशीन लर्निंग,डाटा साइंस, एवं पाइथन विषयों पर आधारित वर्कशॉप में भाग लिया।
इस वर्कशॉप में जहां एक तरफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस,एल्गोरिदमस एवं उसके एप्लीकेशन की विधि से विद्यार्थियों को परिचित करवाया गया वहां दूसरी तरफ डीप लर्निंग, टूरिंग टैस्ट(Turing Test),डाटा एनालिटिक्स, पाइथन प्रोग्रामिंग,डाटा विजुलाइजेशन एंड मशीन लर्निंग की तकनीक के बारे में भी विस्तृत एवं व्यावहारिक जानकारी दी गई। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने आईआईटी रुड़की में महत्वपूर्ण विषयों पर वर्कशॉप अटेंड करने के लिए जहां एक तरफ विद्यार्थियों को बधाई दी वहां दूसरी तरफ उन्होने निरंतर इस तरह की वर्कशॉप और कार्यक्रम में जाने के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया;
उन्होंने कहा कि केवल क्लासरूम टीचिंग से आप अपना सर्वांगीण विकास नहीं कर सकते, जब तक आप अपने विषय से संबंधित अलग-अलग विषय विशेषज्ञों से ज्ञान प्राप्त नहीं करेंगे तब तक आपके ज्ञान का विस्तार भी नहीं होगा। डॉ ढींगरा ने कहा कि इस प्रकार की वर्कशॉप आपके रिसर्च बेस्ड प्रोजेक्ट में भी मदद करेंगी।विद्यार्थियों का मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश करने के लिए उन्होंने कंप्यूटर साइंस विभाग की अध्यक्ष डॉ रूपाली सूद एवं मैडम हरप्रीत कौर के प्रयासों की भरपूर सराहना की।