क्राइमताज़ा खबरपंजाब

पुलिस ने 8 किलो अफीम सहित 1 नशा तस्कर किया गिरफ्तार

जालंधर, 16 फरवरी (कबीर सौंधी) : जालंधर में पुलिस कमिशनर कुलदीप चाहल के आदेशों पर नशा तस्करों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस ने एक तस्कर को अफीम सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राम चरण निवासी झारखंड के रूप में हुई है।मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी जसकिरनजीत सिंह तेजा ने बताया कि सीआई की टीम ने कार्रवाई करते हुए एसीपी परमजीत सिंह की अगुवाई में इंस्पेक्टर इंदरजीत सिंह ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

 

पुलिस ने रेलवे कॉलोनी गुरु नानकपुरा के पास नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान उनकी टीम ने शक के आधार पर टी-पॉइंट रेलवे कॉलोनी गुरु नानकपुरा के पास रोक कर व्यक्ति की तलाशी ली। तालाशी दौरान व्यक्ति के कब्जे से 8 किलो अफीम बरामद हुई। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा नंबर 15 नंबर थाना नवीं बारादरी में दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार उक्त व्यक्ति को नामजद कर लिया है, जिसे आरोपी अफीम देने जा रहा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button