ताज़ा खबरपंजाब

शादी में दहशत फैलाने जा रहे 2 व्यक्ति हथियारों सहित गिरफ्तार, अमेरिका से मिली थी सुपारी

जालंधर, 13 फरवरी (ब्यूरो) : देहात पुलिस ने शादी समारोह में दहशत फैलाने जा रहे 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान इमनप्रीत सिंह उर्फ इमन पुत्र रशपाल सिंह निवासी जस्सोवाल (माहिलपुर, होशियारपुर) और राजेश कुमार उर्फ बंटा पुत्र पवन कुमार निवासी गांव ठाणा (गढ़शंकर, होशियारपुर) के रूप में हुई है। मामले की जानकारी देते हुए देहात के एसएसपी स्वर्ण दीप सिंह ने बताया पुलिस चौक दोसांझ कलां के प्रभारी सब इंस्पेक्टर गुरशरण सिंह अपने स्टाफ के साथ अनिहर गेट के पास गश्त पर थे।

 

इसी दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि 2 युवक जिन्होंने मुंह बांधे हुए हैं उनके पास पिस्तौल हैं और वह ढंडबाड़ गांव की तरफ जाने वाली नहर के साथ-साथ सड़क पर जा रहे हैं। पुलिस ने तुरंत युवकों का पीछा करना शुरू कर दिया। पुलिस ने युवकों को रुकने का इशारा किया, लेकिन युवकों ने बाइक भगानी शुरू कर दी। पुलिस ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 2 पिस्तौल, 2 मैगजीन और 8 जिंदा कारतूस और बाइक बरामद की है।

 

पूछताछ में दोनों ने माना कि उन्हें कुक्कड़ मजारा (गढ़शंकर, होशियारपुर) के अमेरिका में रहते जसकरणवीर सिंह उर्फ कन्नू पुत्र जोगिंदर सिंह ने दहशत मचाने के लिए एक लाख रुपया अमेरिका से भेजा था। एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए अपराधी पेशेवर मुजरिम हैं। पैसे लेकर मारपीट करना दहशत फैलाना इसका धंधा है। इमनप्रीत सिंह पर होशियारपुर के विभिन्न थानों में मारपीट से लेकर इरादा कत्ल के तीन मामले दर्ज हैं, जबकि राजेश उर्फ बंटा पर होशियारपुर, नवांशहर, रोपड़ में मारपीट, इरादा कत्ल और जेल में भी मारपीट करने के मामले दर्ज हैं। दोनों सभी मामलों में भगौड़े भी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button