संगरूर, 13 फरवरी (ब्यूरो) : पंजाब के मुख्य मंत्री भगवंत मान के हलके में पुलिस ने स्कूल वाहनों पर सख्ती से कार्रवाई की। डिप्टी कमिशनर जतिंदर जोरवाल के दिशा निर्देशों पर सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण डॉ. सुरक्षित स्कूल वाहन नीति एवं जिला सड़क सुरक्षा के तहत विनीत कुमार द्वारा धूरी में वाहनों की औचक चैकिंग की गई। इस मौके पर सेफ स्कूल व्हीकल पॉलिसी का उल्लंघन करने वाले तीन स्कूली वाहनों और तीन सड़क सुरक्षा नियमों की अवहेलना करने पर अलग-अलग चालान काटे गए।
इस अवसर पर आरटीए डॉ. विनीत कुमार ने कहा कि यातायात नियमों को पारदर्शी बनाने के लिए समय-समय पर वाहन के दस्तावेज, चालकों और बस कंडक्टरों के लाइसेंस की जांच की जा रही है ताकि कोई वाहन चालक यातायात नियमों का उल्लंघन न करे। जांच के दौरान उन सभी वाहन चालकों को भविष्य में सभी नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं। इस अवसर पर डॉ. विनीत कुमार ने बताया कि सेफ स्कूल व्हीकल पॉलिसी के तहत स्कूली वाहनों की लगातार चेकिंग की जाती है और 15 साल से पुराने वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाती है। उन्होंने बसों, कारों व ट्रक आपरेटरों के मालिकों से आग्रह किया कि वे अपने वाहन के दस्तावेज पूरे रखें।