जालंधर, 13 फरवरी (कबीर सौंधी) : महानगर में लूटपाट और चोरी के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी से लोगों में डर का माहौल पाया जा रहा है। वहीं देर रात सिविल अस्पताल के बाहर लूट की वारदात को अंजाम देने आए लुटेरों में से एक को लोगों ने काबू कर लिया। इस दौरान अस्पताल के बाहर भारी हंगामा देखने को मिला।
दरअसल, एक व्यक्ति अस्पताल के बाहर फोन सुनता जा रहा था कि दो मोटरसाइकिल सवार लुटेरे उसका फोन छीन कर भाग गए, लेकिन युवक ने शोर मचाया और पीछा किया तो लोगों ने लुटेरों का मोटरसाइकिल पकड़ लिया। जिसके बाद मोटरसाइकिल पकड़ते ही एक लुटेरा मौके से भाग गया। जबकि एक लोगों के हत्थे चढ़ गया। जिसकी लोगों लोगों ने सिविल अस्पताल के बाहर जमकर धुनाई की। बाद में लोगों ने लुटेरे को पुलिस के हवाले करने की बजाए खुद ही छोड़ दिया।
लोगों से छूटते ही दूसरा लुटेरा भी पैदल ही भाग गया। मोटरसाइकिल पकड़ने वाले युवक रमन ने बताया कि वह सिविल अस्पताल के पास ही था। जब उसने शोर सुना तो उसने लुटेरों का मोटरसाइकिल पकड़ लिया। एक लुटेरा भाग गया औऱ दूसरे को लोगों ने पकड़ लिया। लुटेरे जिस बाइक पर वारदात करने आए थे उस पर कोई नंबर प्लेट नहीं थी। लोगों ने लुटेरों की बाइक पुलिस के हवाले कर दी।