ताज़ा खबरहिमाचल

निजी कंपनी से क़रीब सात लाख चोरी कर भागा आरोपी लुधियाना से काबू

ऊना, 12 फरवरी (ब्यूरो) : जिला ऊना के उपमंडल हरोली में एक निजी कंपनी के कार्यालय से करीब पौणे सात लाख रुपए की चोरी मामले में फरार रसोईये को हरोली पुलिस ने लुधियाना डिवीजन नंबर 1 (पंजाब) के एक होटल से गिरफ्तार किया हैं। नीरज शर्मा हरियाणा के कैथल का रहने वाला हैं। पुलिस ने आरोपित से 5 लाख रुपए, मोबाईल व 20 हजार के नए कपड़े जब्त किए है। आरोपित पर पहले भी हत्या, हत्या का प्रयास व चोरी के केस दर्ज हैं।

 

हरोली कस्वे में एक निजी कंपनी के कार्यालय से 29 जनवरी को 6,74,850 रुपए सेफ में रखे हुए थे। बतौर रसोइयां तैनात नीरज शर्मा ने कमरा खुलवाकर सफाई की और उसके बाद रुपए लेकर फरार हो गया। 30 जनवरी को कंपनी के निदेशक आकाशदीप निवासी पालकवाह ने चोरी को लेकर पुलिस थाना हरोली में शिकायत दर्ज कराई। हरोली पुलिस थाना प्रभारी सुनील सांख्यान की अगुवाई में गठित टीमों ने दिल्ली वाले पते पर वहां की पुलिस के सहयोग से सर्च अभियान भी चलाया। पुलिस ने इलैक्ट्रौनिक सर्विलांस के माध्यम से और फील्ड वर्क करके लगातार आरोपित का पीछा किया। करीब 13 दिन की कड़ी कार्रवाई के बाद पुलिस ने आरोपित नीरज शर्मा को लुधियाना से गिरफ्तार किया है। हरोली पुलिस ने लुधियाना पुलिस के साथ संपर्क करके आरोपित को एक होटल से गिरफ्तार किया। वहीं, जिला के एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया गया। यहां पर उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button