जालंधर, 11 फरवरी (कबीर सौंधी) : महानगर में पुलिस कमिशनर कुलदीप चाहल के आदेश पर क्राइम की वारदातों के खिलाफ की गई कार्रवाई के तहत पुलिस ने हेरोइन सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी जरकिरनजीत सिंह तेजा, पीपीएस कंवलप्रीत सिंह, एडीसीपी इनवेस्टिगेशन निरमल सिंह के निगरानी में सीआईए स्टाफ के इंचार्ज अशोक कुमार ने 2 नशा तस्करों को स्विफ्ट डिजायर कार नंबर पीबी-02-बीई-9163 सहित काबू करके 1 किलो 100 ग्राम हेरोइन बरामद की है।
अशोक कुमार ने बताया कि तिथि 10-2-2023 को वह पुलिस टीम के साथ गश्त दौरान उन्होंने शकी व्यक्तियों के संबंध में लद्देवाली यूनिवर्सिटी से जंडू सिंघा रोड़ पर मौजूद थे। इस दौरान पेट्रोल पंप रोड़ से सूची पिंड की ओर आ रही सफेद रंग की स्विफ्ट कार पीबी-02-बीई-9163 शक के आधार पर रोका। कार में सवार तरसेम सिंह मल्ली उर्फ सोमा पुत्र सुखराज सिंह निवासी सुहरा, लोपोके अमृतसर और हरपाल सिंह उर्फ भालू पुत्र कशमीर सिंह निवासी मादोके, लोपोके अमृतसर से तालाशी दौरान 1 किलों 100 ग्राम हेरोइन बरामद की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकद्दमा नंबर 49 एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना रामामंडी में मामला दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।