दिल्ली, 10 फरवरी (ब्यूरो) : इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने शुक्रवार को राज्यसभा में कहा कि ऑनलाइन गेमिंग के लिए जल्द नियम बनाए जाएंगे। चंद्रशेखर ने सदन में प्रश्नकाल के दौरान एक प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी दी।
एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि सरकार किसी देश के आधार पर ऐप को प्रतिबंधित नहीं करती बल्कि उनके संचालन के आधार पर यह निर्णय होता है। उन्होंने कहा कि सरकार ऋण उपलब्ध कराने वाले ऐप पर सतर्क है और उचित कार्रवाई कर रही है ।