खेलताज़ा खबरदिल्ली

भारत क्रीकेट टीम को बड़ा झटका, दिग्गज खिलाड़ी हुआ टेस्ट सीरीज़ से बाहर

दिल्ली, 10 फरवरी (ब्यूरो) : भारतीय क्रीकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बाहर हो गए हैं। पहले यह कहा जा रहा था कि बुमराह चोट से उबर गए हैं और वह चार मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मुकाबले खेल सकते हैं। लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बुमराह पूरी सीरीज से ही बाहर हो गए हैं। टेस्ट सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही होने वाली तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज में बुमराह की वापसी होगी। बीसीसीआई या फिर सेलेक्शन कमेटी की ओर से इस बारे में अभी तक कोई अपडेट नहीं दिया गया है।

आप को बता दें कि 29 साल के बुमराह ने पीठ की चोट के कारण पिछले साल सितंबर से कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। लेकिन भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज में उनके खेलने की संभावना थी, लेकिन अब वो भी खत्म हो गई है। बीसीसीआई जसप्रीत ​बुमराह को लेकर कोई भी जोखिम नहीं लेना चाहता। हालांकि जसप्रीत बुमराह काफी तेजी से रिकवर कर रहे हैं, लेकिन इसी साल भारत में वनडे विश्व कप भी है, उसमें बुमराह का रहना बहुत जरूरी है, इसलिए जब वे पूरी तरह से फिट नहीं हो जाते, उन्हें टीम में लेकर खेलने का फैसला बहुत बड़ा रिस्क है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button