जालंधर, 08 फरवरी (धर्मेंद्र सौंधी) : पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर की इनोवेटिव काउंसिल द्वारा ”एंटरप्रेन्योरशिप स्किल, एटीट्यूड एंड बिहेवियर” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप में कंप्यूटर साइंस, फैशन डिजाइनिंग और कॉस्मेटोलॉजी विभाग के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दिन के मुख्य वक्ता डॉ. आशुतोष, (एसोसिएट प्रोफेसर, जीएनए बिजनेस स्कूल, जीएनए यूनिवर्सिटी) फगवाड़ा थे। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के अभिवादन के साथ की गई । छात्रों को संबोधित करते हुए, डॉ. आशुतोष ने उद्यमिता के महत्व और कैसे स्टार्टअप देश के आर्थिक परिदृश्य को बदल रहे हैं, के बारे में बताया। उन्होंने आगे कहा कि छात्रों को नौकरी तलाशने वाले बनने के बजाय नौकरी देने वाले बनने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस दिशा में एक सतत आंदोलन उद्यमियों के लिए एक जगह बनाकर देश में एक नई सुबह लाएगा। अध्यक्ष श्री नरेश कुमार बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री विनोद दादा, प्रबंधक समिति के गणमान्य सदस्यों एवं प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने वर्कशॉप के सफल आयोजन में काउंसिल के प्रयासों की सराहना की। यह छात्रों के लिए एक लाभकारी सत्र साबित हुआ। मंच का संचालन काउंसिल की संयोजक सुश्री एनी आहूजा ने किया। श्रीमती रेणु टंडन, श्रीमती सुनीता भल्ला, श्रीमती श्वेता महाजन, डॉ. रेणु बाला, डॉ. लवली शर्मा, श्रीमती दलजीत कौर और श्रीमती गुरजीत कौर भी कार्यशाला में शामिल रही।