जालंधर, 08 फरवरी (धर्मेंद्र सौंधी) : हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर के प्लेसमेंट सेल ने अंश इन्फोटेक के साथ प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया, जिसमें कॉलेज की 7 छात्राओं का प्लेसमेंट हुआ। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने चयनित अभ्यर्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्लेसमेंट सेल का उद्देश्य सभी विद्यार्थियों को प्लेसमेंट दिलाना है।
प्लेसमेंट ऑफिसर श्री जगजीत भाटिया ने बताया कि अंश इन्फोटेक के प्लेसमेंट ड्राइव में छात्रों को कम्युनिकेशन स्किल्स और रीजनिंग के आधार पर जज किया गया। साक्षात्कार की प्रक्रिया के बाद 7 छात्रों का चयन किया गया। स्नातक की पढ़ाई पूरी करने से पहले ही इन छात्रों के हाथ में नौकरी होगी। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने जगजीत भाटिया व उनकी टीम को बधाई दी।