पटियाला, 04 फरवरी (ब्यूरो) : कांग्रेस पार्टी ने पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर के खिलाफ बीते दिन बड़ी कार्रवाई करते हुए पार्टी ने सस्पेंड किया था। इस दौरान उन्होंने परनीत कौर को कारण बताओं नोटिस दिया था। जिसके बाद अब परनीत कौर ने ट्वीट करते हुआ कहा कि- कांग्रेस जो भी निर्णय लेना चाहती है, उसका स्वागत है। मैंने हमेशा पार्टी और उन लोगों को अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है जिन्होंने मुझे बार-बार चुना है। मैं उनकी ऋणी हूं और हमेशा की तरह उनकी सेवा करती रहूंगी। मुझे अपनी ताकत अपने लोगों से मिलती है। बाकी सब गौण है।
बता दें कि बीते दिन पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने परनीत कौर पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाते हुए पार्टी हाईकमान को शिकायत भेजी थी। इसी शिकायत के आधार पर कांग्रेस की डिसिप्लिनरी एक्शन कमेटी के मेंबर सेक्रेटरी तारीक अनवर ने परनीत कौर को सस्पेंड करने संबंधी लेटर जारी किया था। पत्र में परनीत कौर को पक्ष रखने के लिए तीन दिन का समय दिया था।