ताज़ा खबरपंजाब

पंजाब में गरमाई सियासत : चुनाव से पहले बादल के हल्के में पहुंचे राजा वड़िंग

बठिंडा, 22 जनवरी (ब्यूरो) : मनप्रीत सिंह बादल के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद बठिंड नगर निगम में खलबली मचती नजर आ रही है। इसको लेकर मनप्रीत बादल और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजा वाड़िंग आमने-सामने हैं। मनप्रीत बादल पर आरोप लगाया जा रहा है कि मनप्रीत बादल और उनके रिश्तेदार सभाएं कर कांग्रेस पार्षदों को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। बता दें कि बठिंडा नगर निगम पर फिलहाल कांग्रेस का कब्जा है।

 

इसको लेकर पंजाब कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने बठिंडा के एमएसडी स्कूल में पार्षदों और पुराने कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक के बाद मीडिया से बात की। इस मौके पर राजा वड़िंग ने कहा कि वह कांग्रेसियों से मिलने और उनकी शिकायतें सुनने आए हैं।

 

जहां तक ​​निगम भंग करने की बात है तो ये सभी पार्षद चाहे कांग्रेस पार्टी के हों या निर्दलीय, जो चाहे फैसला ले सकते हैं, मेरी तरफ से कोई रोक नहीं है। बठिंडा के लोग एक विचारधारा से जुड़े हैं, वे सभी कांग्रेस पार्टी के बैनर तले जीते हैं, कोई भी व्यक्ति किसी का पक्ष में नहीं होगा। जब कोई पार्टी छोड़ना चाहता है तो तरह-तरह के बहाने बनाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button