ताज़ा खबरपंजाब

CIA स्टाफ के मुलाजिम की अस्पताल में इलाज दौरान हुई मृत्यु

जालंधर, 22 जनवरी (ब्यूरो) : पंजाब के कपूरथला के गांव तलवंडी महमा में 3 माह पहले 15 अक्तूबर पर हमलावारों ने सीआईए स्टाफ के पुलिस कर्मियों पर जानलेवा हमला कर दिया था। इस दौरान पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ सदर थाने में केस दर्ज किया था। इनमें एक महिला भी नामजद थी। इस दौरान एक पुलिस कर्मी परमिंदर सिंह पर हमले में गंभीर रूप से घायल हुआ था। जिसका जालंधर के एनएचएस अस्पताल में ईलाज चल रहा था।

 

दरअसल, उस हमले में परमिंदर सिंह पर हमलावारों द्वारा राड से सिर पर कई वार किए गए थे। इस हमले की उस दौरान वीडियो भी वायरल हुई थी। जिसके बाद DSP सब डिवीजन मनिंदरपाल सिंह ने वीडियो के आधार पर हमलावारों के खिलाफ कार्रवाई की गई। बता दें कि मृतक के पिता की मौत के बाद उसे पुलिस की नौकरी मिली थी, लेकिन आज उसकी भी ईलाज दौरान मौत हो गई है। युवा पुलिस मुलाजिम का अंतिम संस्कार कपूरथला में किया जाएगा।

 

ये था मामला

 

बता दें कि 15 अक्तूबर दिन शनिवार को कपूरथला के गांव तलवंडी महमा में कार ओवरटेक को लेकर हुए विवाद के बाद पुलिस अधिकारियों पर बेसबाल बैट तथा तेजधार हथियारों के साथ हुए जानलेवा हमले में 2 पुलिसकर्मियों सहित 3 लोग घायल हुए थे। जिसकी वीडियो भी वायरल हुई है। हालांकि एक पुलिसकर्मी परमिंदर सिंह और एक राहगीर जालंधर के निजी अस्पताल में उपचाराधीन है जिसकी हालत गंभीर बताई गई थी, जिसकी आज ईलाज दौरान मौत हो गई है।

वहीं दूसरी तरफ सिविल अस्पताल कपूरथला में उपचाराधीन कोतवाली थाना के कांस्टेबल नवदीप सिंह के बयान पर सदर थाना में एक महिला सहित 8 आरोपियों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। दर्ज मामले में आरोपी विनय कुमार, मनी, अकविंदर कौर सभी वासी गांव कादू पुर, कालू, पवनदीप, जरनैल सिंह, अजय और विशाल वासी तलवंडी महमा शामिल थे। पुलिस के अनुसार फ़िलहाल जरनैल सिंह को हिरासत में ले गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button