जालन्धर, 20 जनवरी (कबीर सौंधी) : गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को स्थानीय गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों और प्रबंधो का जायजा लेते हुए डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह ने आज अधिकारियों को सभी प्रबंध समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। ताकि आयोजन को उचित ढंग से संचालित किया जा सके। स्टेडियम में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान राष्ट्रीय ध्वज फहराने की रस्म पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित निभाएंगे।
बीएसएफ, सीआरपीएफ, सशस्त्र पुलिस पीएपी, पंजाब पुलिस, एनसीसी, होमगार्ड, गर्ल्स गाइड और स्काउट्स द्वारा मार्च पास्ट के इलावा स्कूली छात्रों की तरफ से पी.टी. शो और विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि यह दिन हम सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और इसे पूरे सौहार्द और उत्साह के साथ मनाया जाना चाहिए। इस दौरान वीआइपी आगमन व सुरक्षा, परेड की तैयारी, स्टेडियम की साफ-सफाई व साज-सज्जा, चौक का सौंदर्यीकरण, निर्बाध बिजली आपूर्ति, पर्याप्त पार्किंग, फायर टेंडर, मैडीकल सहायता, पेयजल, उचित यातायात व्यवस्था, स्टेडियम व अन्य कार्यक्रमों में बैठने की व्यवस्था के संबंध में विस्तृत निर्देश दिए।।इस मौके पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ज) मेजर अमित महाजन, एसडीएम जै इंदर सिंह व बलबीर राज सिंह, सहायक कमिश्नर पंकज बंसल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।