चंडीगढ़, 17 जनवरी (ब्यूरो) : पंजाब में पिछले लंबे समय धरने पर बैठे किसानों को लेकर राहत की खबर सामने आई है। जीरा में शराब फैक्टरी (मालब्रोस कंपनी) को लेकर सीएम मान ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम मान वीडियो जारी कर कहा है कि उन्होंने जीरा में शराब फैक्टरी को तुरंत प्रभाव से बंद करने के आदेश जारी कर दिए है। सीएम ने कहा कि उन्होंने कानून के माहिरों से सलाह लेने के बाद यह ऐलान किया है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि कानून को किसी को भी अपने हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा। भविष्य में भी अगर कोई माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। सीएम मान ने कहा पंजाब के लिए साफ पानी, हवा और जमीन मेरी प्राथमिकता है।
गौरतलब हैं कि जीरा में शराब फैक्ट्री बंद करवाने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन क्रांतिकारी की तरफ से लगातार धरना दिया जा रहा है। बीते दिन मंसूरवाल शराब फैक्टी के समक्ष सांझा मोर्चा में विभिन्न जत्थेबंदियों के पदाधिकारियों ने पहुंचकर अपने विचार रखे थे। वक्ताओं की ओर से लगातार एक ही मांग की जा रही है कि लोगों की जान की दुश्मन बनी फैक्ट्री को बंद किया जाए ताकि आसपास के एरिया का हवा पानी शुद्ध हो सके। वहीं आज यानि मंगलवार को पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय की ओर से बनाई गई कमेटी सदस्य मंसूरवाल फैक्ट्री का दौरा करने का ऐलान किया था। इसके संबंध में उन्होंने आसपास के एरिया के लोगों की राए जानने का कहा था।
इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के निवासियों, क्षेत्र की पंचायतों व जनप्रतिनिधियों से अपील की थी कि वे मंगलवार को शराब फैक्ट्री के स्थान पर पहुंचकर कमेटी के समक्ष अपने विचार रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह कमेटी लोगों की राए जानने व जिले के विभिन्न अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद माननीय पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। लेकिन उससे पहले सीएम मान ने फैक्टरी को बंद करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।