होशियारपुर, 17 जनवरी (ब्यूरो) : पंजाब में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान होशियारपुर के गनूसपुर पहुंचे। इस दौरान राहुल गांधी ने प्रेस वार्ता के दौरान देश में अमीर और गरीब के बीच बढ़ती खाई का मुद्दा उठाया। राहुल गांधी ने कहा कि देश के एक फीसदी लोगों के पास देश की 40 फीसदी संपत्ति है। उन्होंने कहा कि देश के 21 लोगों के पास 70 करोड़ लोगों के बराबर पैसा है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सुरक्षा चूक की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी ने कहा, “सुरक्षा में चूक हुई थी, वह मुझे गले लगाने आए और बहुत उत्साहित थे। मैं इसे सुरक्षा उल्लंघन नहीं कहूंगा। यात्रा में यह होता रहता है। वहीं राहुल गांधी ने नवजोत सिंह सिद्धू को जेल से बाहर निकलते ही जिम्मेदारी सौंपने का इशारा किया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सभी को कोई न कोई जिम्मेदारी दी जाएगी। यह उन्होंने तक कहा जब वहां खड़ी सीनियर लीडरशिप अगले सवाल की तरफ जाने का दबाव बना रही थी।
इसके साथ ही उन्होंने 2022 में कांग्रेस की हार का कारण एंटी-इनकंबेंसी को बताया। एक सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी वर्सिज नवजोत सिंह सिद्धू कभी था ही नहीं। राहुल ने स्पष्ट किया कि जब भी एंटी-इनकंबेंसी होती है। लीडर में कमी तब आती है जब जनता का प्रेशर बनता है। पिछले चुनाव में एंटी इनकंबेंसी थी। सिद्धू वर्सिज अन्य अब न हो, यह कोई बड़ी बात नहीं है। आने वाले समय में यह इशू नहीं है। सभी एक साथ मिलकर चलेंगे। अब लग रहा है कि कांग्रेस के खिलाफ लोगों का मनमुटाव खत्म हो चुका है। अगली सरकार वे ही फार्म करेंगे।
राहुल गांधी ने एक सवाल पर फिर आम आदमी पार्टी को घेरा। उनका कहना था कि पंजाब में कभी ड्रग्स का इशू नहीं है। पंजाब में रोजगार बड़ा मुद्दा है। जब हम युवाओं को रोजागार देंगे तो यह खुद खत्म हो जाएगी। उन्हें पंजाब सरकार से शिकायत है। पंजाब के लोगों ने उन्हें मौका दिया, लेकिन सरकार पंजाब को विजन ही नहीं दे पा रही। उन्होंने यात्रा के दौरान आम जनता से पूछा, जिनमें कांग्रेसी नहीं थे, तो उनका कहना था कि उनकी एक्सपेक्टेशंस पूरी नहीं हुई। जो विजन आप ने दिखाया, वे पूरा नहीं कर पाए हैं।
वहीं दूसरी ओर राहुल गांधी ने भाजपा सांसद वरुण गांधी को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि वे वरुण गांधी को गले लगा सकते हैं, लेकिन उनकी विचारधारा के खिलाफ हैं। राहुल बोले कि वे RSS के दफ्तर नहीं जा सकते हैं। इसके लिए उनकी गर्दन काटनी होगी। राहुल ने यह भी कहा- मेरे परिवार की एक विचारधारा है। वरुण ने दूसरी विचारधारा चुनी। मैं उस विचारधारा को अपना नहीं सकता।