समराला, 15 जनवरी (ब्यूरो) : लुधियाना के समराला में एक दुखद घटना सामने आइ है जहां शुक्रवार को आसमान में उड़ता पतंग देखने की चाहत में चार वर्षीय बच्चा डोर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। बच्चे के चेहरे पर करीब 120 टांके लगे। लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में डाक्टरों को बच्चे की तुरंत सर्जरी करनी पड़ी।
जानकारी के मुताबिक पूरा परिवार गुरुद्वारा श्री कटाना साहिब में माथा टेक कर लौट रहे थे रास्ते में उसके बेटे ने पतंग देखने के लिए सिर कार की खिड़की से बाहर निकाल लिया। अचानक एक प्लास्टिक की डोर उसके चेहरे पर उलझ गई। पतंग की डोर से उसके चेहरे पर कट के निशान पड़ गए। उसने तभी कार को सड़क के किनारे रोक दिया। सभी ने काफी कड़ी मशक्कत के बाद चेहरे से डोर हटाने की कोशिश की क्योंकि डोर पूरे चेहरे पर लिपट चुकी थी। उसे चंडीगढ़ रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। उसकी हालत बिगड़ती देख DMC अस्पताल दाखिल करवाया गया।