दिल्ली, 14 जनवरी (ब्यूरो) : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। ये फोन उनके नागपुर स्थित कार्यालय में आया। फोन आने के तुरंत बार उनके स्टॉफ ने महाराष्ट्र पुलिस को मामले की जानकारी दी, जिस पर कई टीमें आरोपियों की लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश कर रही हैं।
जानकारी के मुताबिक नितिन गडकरी के ऑफिस में पहला फोन 11:29 बजे आया। इसके कुछ ही देर बाद 11:35 बजे धमकी देने वाले ने दोबारा से फोन किया। इस पर तुरंत पुलिस को सारी जानकारी दी गई। महाराष्ट्र पुलिस आरोपियों की लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश कर रही है। मामले में डीसीपी नागपुर राहुल मदाने ने कहा कि तीन फोन कॉल थे। डिटेल मिल रहे हैं और हमारी क्राइम ब्रांच सीडीआर पर काम करेगी। एक एनालिसिस चल रहा है। केंद्रीय मंत्री की सुरक्षा को तत्काल प्रभाव से बढ़ा दिया गया। उनके जहां-जहां कार्यक्रम हैं, वहां पर भी अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है।