ताज़ा खबरपंजाबराजनीति

शिरोमणी अकाली दल पंजाब की समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं का सच्चा उत्तराधिकारी : स. सुखबीर सिंह बादल

माघी मेले के अवसर पर विशाल जनसभा को संबोधित किया

 

कहा – आम आदमी पार्टी ने कानून व्यवस्था के पतन की अध्यक्षता कर राज्य को बर्बादी की ओर लेकर जा रही

 

कहा – कांग्रेस ने झूठ बोलकर पिछली सरकार बनाई थी तथा भाजपा पंजाबियों को एक दूसरे से लड़ने के लिए उकसा रही

 

श्री मुक्तसर साहिब, 14 जनवरी (सुरेश रहेजा) : शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने आज पंजाबियों से  पार्टी को मजबूत करने की अपील करते हुए कहा कि यही पंजाब की समृद्ध सास्कृतिक विरासत की सच्ची उत्तराधिकारी है तथा यह घोषणा की कि पार्टी सरबत के भले के अपने मूल सिद्धांत के प्रति सदा सच्चे रहने का प्रयास जारी रखेगी।

यहां माघी मेले में अकाली दल के साथ अभूतपूर्व एकजुटता दिखाने वाली विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि पंजाब का भविष्य केवल उस पार्टी के हाथों सुरक्षित है, जिसने शांति और साम्प्रदायिक सदभाव सुनिश्चित करने के  रिकॉर्ड विकास की शुरूआत की है। उन्होने कहा कि ‘‘ इसके विपरीत आप एक ऐसी सरकार देख रहे हैं, जिसने कानून व्यवस्था के पतन के साथ साथ राज्य की संभावित वित्तीय तबाही की अध्यक्षता की है’’। उन्होने कहा कि पंजाबियों ने देखा है कि कैसे पिछली कांग्रेस सरकार ने उनसे झूठे वादे करके सरकार बनाई पर कोई भी वादा पूरा नही किया । उन्होने कहा कि पंजाबियों को भारतीय जनता पार्टी से ज्यादा उम्मीद नही है , जो उन्हे आपस में लड़ने के लिए उकसा रही है।

सरदार सुखबीर सिंह बादल ने पंजाबियों से निर्णय लेने से पहले सोचने का आग्रह करते हुए कहा कि पहले उन्होने ‘एक मौका’ नारे से प्रभावित होकर वोट दे दी थी। उन्होने कहा, ‘‘ पिछले आठ महीनों में उन्होने दिखा दिया है कि यह नारा कितना खोखला है। उन्होने कहा ‘‘ पंजाबियों को इससे पहले कभी भी इतना नुकसान नही उठाना पड़ा है। उन्होने कहा कि स्नैचिंग, लूटपाट और जबरन वसूली आम आदमी को प्रभावित कर रही है तथा उद्योग राज्य से बाहर पलायन कर रहे हैं। उन्होने कहा कि तमाम विकास कार्य ठप्प हो गया है तथा महिलाओं को 1000 रूपया प्रति महीना तथा बेरोजगार नौजवानों को नौकरी देने सहित किसी भी वादे को पूरा नही किया गया है।

पंजाबियों से राहुल गांधी का स्वागत करने से पहले सोचने के लिए कहते हुए कहा कि पंजाब और सिख समुदाय का सबसे बड़ा नुकसान कांग्रेस और गांधी परिवार ने किया है। उन्होने कहा कि इंदिरा गांधी ने श्री दरबार साहिब पर हमले का आदेश दिया था, जबकि उनके बेटे राजीव गांधी ने 1984 में सिखों के कत्लेआम की योजना बनाई थी। उन्होने कहा कि सिर्फ इतना ही नही,‘‘ रिपेरियन सिद्धांत का उल्लंघन करते हुए राजस्थान को पंजाब के दरिया का पानी आवंटित करने के लिए गंाधी परिवार जिम्मेदार है। उन्होने कहा कि इसी तरह इंदिरा गांधी  ने एसवाईएल नहर पर काम शुरू करवाया था और अगर अकाली दल ने इसका विरोध नही किया हातो तो पंजाब का पानी हरियाणा को आवंटित कर दिया जाता, जिससे राज्य में जल त्रासदी के कारण तबाही मच जाती ।

सरदार सुखबीर सिंह बादल ने पंजाबियों से निर्णय लेने से पहले सोचने का आग्रह करते हुए कहा कि पहले उन्होने ‘एक मौका’ नारे से प्रभावित होकर वोट दे दी थी। उन्होने कहा, ‘‘ पिछले आठ महीनों में उन्होने दिखा दिया है कि यह नारा कितना खोखला है। उन्होने कहा ‘‘ पंजाबियों को इससे पहले कभी भी इतना नुकसान नही उठाना पड़ा है। उन्होने कहा कि स्नैचिंग, लूटपाट और जबरन वसूली आम आदमी को प्रभावित कर रही है तथा उद्योग राज्य से बाहर पलायन कर रहे हैं। उन्होने कहा कि तमाम विकास कार्य ठप्प हो गया है तथा महिलाओं को 1000 रूपया प्रति महीना तथा बेरोजगार नौजवानों को नौकरी देने सहित किसी भी वादे को पूरा नही किया गया है।

पंजाबियों से राहुल गांधी का स्वागत करने से पहले सोचने के लिए कहते हुए कहा कि पंजाब और सिख समुदाय का सबसे बड़ा नुकसान कांग्रेस और गांधी परिवार ने किया है। उन्होने कहा कि इंदिरा गांधी ने श्री दरबार साहिब पर हमले का आदेश दिया था, जबकि उनके बेटे राजीव गांधी ने 1984 में सिखों के कत्लेआम की योजना बनाई थी। उन्होने कहा कि सिर्फ इतना ही नही,‘‘ रिपेरियन सिद्धांत का उल्लंघन करते हुए राजस्थान को पंजाब के दरिया का पानी आवंटित करने के लिए गंाधी परिवार जिम्मेदार है। उन्होने कहा कि इसी तरह इंदिरा गांधी  ने एसवाईएल नहर पर काम शुरू करवाया था और अगर अकाली दल ने इसका विरोध नही किया हातो तो पंजाब का पानी हरियाणा को आवंटित कर दिया जाता, जिससे राज्य में जल त्रासदी के कारण तबाही मच जाती ।

सरदार बादल ने  कहा कि अकाली दल के कार्यकाल में पंजाब का अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होने कहा, ‘‘ हमने व्यवस्थित तरीके से राज्य का विकास किया है। हमने सबसे पहले खाद्यान्न की सुचारू खरीद के लिए मंडियों के साथ मिलकर राज्य का व्यवस्थित विकास किया। उन्होने कहा कि विश्वस्तरीय सड़कों और हवाई अडडों के निर्माण के अलावा पंजाब को  अतिरिक्त बिजली अधिशेष बनाने के लिए भी अकाली दल जिम्मेदार है।

सरदार बादल ने कहा कि इन उपलब्धियों के कारण विपक्ष ने 2015 में बेअदबी के मामले में अकाली दल पर झूठा आरोप लगाने की साजिश रची । उन्होने कहा कि बाद में कांग्रेस  और आप पार्टी दोनों बेनकाब हो गए। उन्होने कहा कि बेअदबी के मामले की जांच कर रही एसआईटी ने अदालत में पेश चालान में अकाली कार्यकर्ता यां नेता का कभी भी नाम तक नही लिया है। सरदार बादल ने यह भी बताया कि कैसे बिजली क्षेत्र अकाली दल के कार्यकाल के दौरान मजबूत हुआ था, जबकि पिछले छह सालों से राज्य में कोई नया थर्मल प्लांट नही  लगाया गया है। उन्होने कहा कि इससे पहले ही बिजली गुल हो रही है और आने वाली गर्मियों में स्थिति और खराब होने की संभावना है।

इस अवसर पर शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने कांग्रेस सांसद रवनीत बिटटू की इस बात की आलोचना करते हुए कहा कि उनके अनुसार उन्होने राहुल गांधी की वजह से पगड़ी पहननी शुरू की थी। उन्होने साहिबजादा शहादत दिवसर पर श्री अकाल तख्त साहिब के निर्देशों की अवहेलना करने और इसे वीर बाल दिवसर के रूप में मनाने के लिए केंद्र को पत्र लिखने के लिए डीएसजीएमसी की भी निंदा की। उन्होने सिख सैनिकों को हेलमेट प्रदान करने के कदम को सिख धार्मिक पहचान पर हमला करार दिया।

बहुजन समाज पार्टी, पंजाब इकाई के अध्यक्ष जसबीर सिंह गढ़ी ने कहा कि शिअद-बसपा गठबंधन  2024 के संसदीय चुनवों में उल्लेखनीय जीत दर्ज करेगा। उन्होने यह भी कहा कि आप  पार्टी की सरकार सरकारी रिक्तियों को भरने में दलित समुदाय की अनदेखी कर उनके साथ अन्याय कर रही है।

 इस अवसर पर बलविंदर सिंह भूंदड़, प्रेम सिंह चंदूमाजरा, जनमेजा सिंह सेखों, मंतर बराड़, कंवरजीत सिंह बरकंदी, नछतर पाल, गुरप्रताप सिंह वडाला, सुखविंदर सुक्खी, हरप्रीत सिंह कोटभाई, परमबंस सिंह रोमाणा, हरदीप सिंह ढ़िल्लो और गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने भी संबोधित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button