जालंधर, 13 जनवरी (कबीर सौंधी) : पंजाब में दिन व दिन लूटपाट की घटनाएं बढ़ती जा रही है। ऐसी ही एक घटना जालंधर से आ रही है। यहां देर रात दुकान बंद करके जा रहे भार्गव कैंप में सोना टेलर के मालिक सोमनाथ पर लुटेरों ने हमला कर दिया है।
सूत्रों से मिली जानकरी के मुताबिक लूटेरों ने पहले उसपर किसी तेजदार हथियार से हमला कर उसको बेहोश किया और जब वह बेहोश हो गया तो उसके पास जो भी सोने का समान था उसको लूट कर भाग गए।
पीड़ित ने बताया कि वह देर रात अपने मोटरसाइकिल से घर जा रहे था तो वहां से लूटेरे आए उन्होंने पहले मुझे मोटरसाइकिल से निचे फेंक दिया इसके बाद तेजधार हथियारों और डंडों से उसकी पिटाई शुरू कर दी। सिर पर दातर मारी तो वह अपना होश खो बैठे। इसके बाद लुटेरे हाथ से सोने की अंगूठी, गले से सोने की चेन और जेब से 10 हजार रुपए और बुलेट मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए।
जब उसे होश आया तो उन्होंने घर वालों को फोन करके जानकारी दी। पीड़ित ने पुलिस थाना भार्गव कैंप में शिकायत दे दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को कब्जे में लिया जाएगा। जिसे देखने के बाद लूटेरों का पता लगाया जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच करना शुरू कर दी है।